केरल में ब्रेन ईटिंग अमीबा नामक बीमारी से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है नेगलेरिया फाउलेरी नामक अमीबा दिमाग में सूजन और मेनिंगोएनसेफेलाइटिस जैसी घातक समस्या पैदा करता है यह बीमारी मुख्यतः अशुद्ध पानी के सेवन या उसमें तैरने से फैलती है और इसका समय पर इलाज जरूरी है