अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजेक्ट मिला, इस परियोजना में 4081 करोड़ रुपये निवेश होंगे और यह छह वर्षों में बनकर तैयार होगी. रोपवे के बनने से यात्रा का समय आठ से नौ घंटे से घटकर मात्र 36 मिनट रह जाएगा.