अवामी इत्तेहाद पार्टी ने तिहाड़ जेल में इंजीनियर राशिद के साथ हुई हिंसा और उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियर राशिद तिहाड़ में बंद हैं, जहां किन्नर कैदियों से उनकी कहासुनी के बाद पिटाई की गई. पार्टी ने कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के लिए पुरुष किन्नरों को जानबूझकर उनके साथ रखने का आरोप लगाया.