हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 1217 सड़कें बंद हैं और मणिमहेश यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु फंसे हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी बंद रहा, जिससे कश्मीर क्षेत्र में तीन हजार से अधिक वाहन फंसे हैं.