उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक गांव में यादव जाति के कथावाचक के साथ मारपीट की गई. कथावाचक ने आरोप लगाया कि यादव होने की वजह से ब्राह्मणों उनके और उनके साथियों से मारपीट की. काशी विद्वत परिषद ने कहा है कि भागवत कथा कहने का अधिकार सभी हिंदुओं को है. ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य का कहना है कि सभी जातियों को कथा सुनाने का अधिकार केवल ब्राह्मणों को है.