केरल के कासरगोड में मुस्लिम लीग की मजबूती बरकरार, पर BJP यहां निकाय चुनावों में लगातार अपना दबदबा बढ़ा रही है. त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने और तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में सफलता से BJP को केरल में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है. 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले क्या ये संकेत हैं कि केरल की राजनीति अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ रही है?