कर्नाटक की सिद्दारमैया कैबिनेट ने बागेपल्ली का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का फैसला किया है कभी बीजेपी ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने की बात कही थी. भाग्यनगर नाम की कई किंवदंतियां हैं, जिसमें देवी भाग्यलक्ष्मी से जुड़ी कहानी भी है. हैदराबाद का नाम भाग्यनगर होने की एक और कहानी फारसी शब्द 'फरखुंडा बुनियाद' से जुड़ी है.