कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सिद्धारमैया ने फिर कहा है कि वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है. राज्य के कई प्रमुख मंत्रियों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात कर राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की है. उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग कई विधायक लगातार उठा रहे हैं. ये भी कह रहे हैं कि अंतिम फैसला आलाकमान का होगा.