कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर आरएसएस पर पाबंदी लगाई जाएगी. खरगे का यह बयान कांग्रेस के आरएसएस विरोधी रुख को दर्शाता है, जो नेहरू के जमाने से चला आ रहा है. कांग्रेस में नेतृत्व के संकट के बीच खरगे का यह बयान मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद से जुड़ा माना जा रहा है. आरएसएस पर कांग्रेस की सरकार 1948, 1975 और 1992 में पाबंदी लगा चुकी है. लेकिन हर बार वह पहले से अधिक मजबूत होकर फिर खड़ा हुआ है.