कर्नाटक कांग्रेस में इन दिनों मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच तनाव बढ़ा है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को समझौता उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. सिद्धारमैया और शिवकुमार ने एकता का संदेश देने की कोशिश की, फिर भी 2.5 साल के फॉर्मूले की चर्चा जारी है. बीजेपी ने कांग्रेस की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिद्धारमैया विधायकों का भरोसा खो चुके हैं.