मुंगेर कच्ची कांवड़ पथ पर कांवड़ियों की टोली केदारनाथ धाम का विशाल प्रतिरूप लेकर बाबाधाम जा रही है. झारखंड के चायवासा से आए नीलकंठ समिति के 17 कांवड़ियों ने 40 से 45 दिन में केदारनाथ धाम का यह भारी प्रतिरूप बनाया है. प्रतिरूप को एक ट्रॉली पर सेट किया गया है, जिसे 17 कांवड़ियों की टोली बदल-बदल कर खींचती हुई लगभग पांच दिनों में बाबाधाम देवघर पहुंचाएगी.