कंचनजंगा हिमालय की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 8,586 मीटर है. यह पर्वत सिक्किम और नेपाल की सीमा पर स्थित है तथा भारत की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है कंचनजंगा का नाम तिब्बती मूल के शब्द से आया है. जिसका अर्थ है 'बर्फ के पाँच खजाने'.