अथिरापिल्ली पंचायत ने विवादास्पद व्यवहार वाले कबाली हाथी को जंगल लौटाने का अनुरोध किया है कबाली हाथी ने पिछले वर्षों में कई बार वाहनों पर हमला किया और यात्रियों के लिए खतरा पैदा किया है पंचायत अध्यक्ष के अनुसार हाथी के कारण अन्नामलाई रोड पर यातायात अक्सर कई घंटों तक बाधित होता रहता है