सुप्रीम कोर्ट और जिला अदालतों के 300 जजों, पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों ने न्याय पहुंचाने की पहल शुरू की. 'न्याय मार्ग' AI चैट बॉट की शुरुआत भी की गई है, जो देश में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है. जस्टिस सूर्य कांत ने बताया कि AI के इस्तेमाल से न्याय सेवा को देश के अंतिम कोने तक तेजी से पहुंचाया जाएगा.