सुप्रीम कोर्ट में पति-पत्नी के वैवाहिक विवाद में गुजारे-भत्ते को लेकर हाई प्रोफाइल मामला सीजेआई के सामने आया. महिला ने मुंबई का घर और बारह करोड़ रुपये गुजारा भत्ते की मांग की जबकि पति ने आयकर रिटर्न पेश किए. मुख्य न्यायाधीश ने महिला को पढ़ी-लिखी होने के नाते पति के गुजारे-भत्ते पर निर्भर न रहने की नसीहत दी.