JNU में छात्रसंघ चुनाव 4 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 34 उम्मीदवार हैं लेफ्ट महागठबंधन में AISA, SFI और DSF शामिल हैं तथा अध्यक्ष पद के लिए AISA की अदिति उम्मीदवार हैं ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल सहित अन्य पदों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं