JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनाइटेड के उम्मीदवारों सेंट्रल पैनल की सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा को जीत मिली. अदिति वाराणसी की रहने वाली हैं. वो पहले BHU से भी पढ़ा चुकी है. उपाध्यक्ष पद पर के गोपिका ने जीत हासिल की, महासचिव बने सुनील यूपी के बस्ती के रहने वाले हैं.