झारखंड के पलामू से चोरी हुई हथिनी को बिहार के छपरा में बेचा गया. चोरी की गई हथिनी की कीमत चोरों ने 40 रुपये बताई थी लेकिन उसे 27 लाख रुपये में बेचा गया पुलिस ने हथिनी को बरामद कर लिया है और अब फरार महावतों की तलाश की जा रही है.