शुक्रवार को NDTV क्रिएटर्स मंच पर पहुंचे जावेद अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जावेद अख्तर ने सर्वदलीय प्रतिनिधियों को विदेश भेजने के फैसले पर कहा यह देश पर हमला था, सरकार पर नहीं. जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में कई लोग भारत से दोस्ती चाहते हैं, लेकिन राइट विंग वाले नहीं चाहते. जावेद अख्तर ने असदुद्दीन ओवैसी के जिक्र को लेकर कुछ ऐसा कहा कि तालियां बजने लगीं.