जापान के भारत में राजदूत ओनो केइची ने दिल्ली के आंध्र भवन में बिरयानी हाथ से खाते हुए भारतीय परंपरा अपनाई राजदूत का हाथ से भोजन करने का अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में राजदूत को भारतीय भोजन का हाथ से सही तरीका सीखते और मुस्कुराते हुए आनंद लेते देखा जा सकता है