जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी घटनाओं में जान गंवाने वाले 40 मृतकों के परिवारों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नियुक्ति पत्र सौंपे. उपराज्यपाल ने आतंकवाद पीड़ित परिवारों को न्याय, नौकरी, मान्यता और समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई और उनके दर्द को समझने का आश्वासन दिया. मनोज सिन्हा ने आतंकवाद समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली विचारधारा से दूर रहें और शांति भंग न करें.