कश्मीर में मौसम में सुधार के बाद झेलम और तवी नदियों का जलस्तर कम होने लगा है, जिससे बाढ़ का खतरा घटा है. जम्मू और साम्बा में भारी बारिश से पिछले दो दिनों में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 12 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है.