जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में डोडा-बराथ मार्ग पर एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई. दुर्घटना में दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और सभी को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया.