जयपुर के शिव जौहरी ने बेटी की शादी के लिए 3 किलो चांदी से बना विशेष निमंत्रण कार्ड तैयार करवाया है. कार्ड में 65 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं, जिसमें भगवान गणेश, शिव, पार्वती और लक्ष्मी प्रमुख हैं. कार्ड की कीमत करीब 25 लाख रुपए है और इसे बिना किसी कील-पेच के 128 चांदी के टुकड़ों से तैयार किया गया है.