भरतपुर के मोती महल पर दो झंडों को लेकर राजघराने में विवाद पैदा हो गया है और इस पर जाट समाज भी बंट गया है. 21 सितंबर को एक व्यक्ति ने रात में गाड़ी से महल का सदर गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और रियासतकालीन झंडा लहराया पूर्व राजपरिवार के सदस्य अनिरुद्ध सिंह ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.