भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की PSLV-C62 रॉकेट मिशन 12 जनवरी को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन में DRDO द्वारा विकसित EOS-N1 उपग्रह 'अन्वेषा' को भी अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा. अन्वेषा हाइपरस्पेक्ट्रलइमेजिंग सैटेलाइट है, जिससे भारत की डिफेंस सेक्टर में निगरानी और मजबूत हो जाएगी.