दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों ने 5 राज्यों से ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये गजवा-ए-हिंद के नाम पर केमिकल और फिदायीन हमलों की तैयारी कर रहे थे. ये गैंग Signal ऐप से संपर्क में रहता था. गैंग का मास्टरमाइंड 'कंपनी CEO' बनकर बात करता था.