अमूल गर्ल को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी प्रेरणा शोभा थरूर श्रीनिवासन की बचपन की तस्वीर से ली गई थी. शशि थरुर की बह शोभा थरूर ने कहा कि शायद वो पहली अमूल बेबी थीं लेकिन पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकतीं. अमूल कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि अमूल गर्ल का मस्कट शोभा थरूर से प्रेरित नहीं था.