हरियाणा के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के सुसाइड नोट में कई बड़े अधिकारियों का नाम है. सुसाइड नोट में पूर्व DGP, वर्तमान DGP और ADGP स्तर के अधिकारी सहित 10 लोगों के नाम हैं. यह केस रोहतक के भ्रष्टाचार केस से जुड़ता है, जिसकी जांच वाई. पूरन कुमार ने स्वयं शुरू करवाई थी.