तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक दामाद ने अपनी 60 वर्षीय सास की हत्या कर 60 लाख रुपये की बीमा राशि हड़पने का प्रयास किया आरोपी वेंकटेश ने मार्च में अपनी सास रामाव्वा के नाम पर कई बीमा पॉलिसियां डाकघर और एसबीआई से ली थीं वेंकटेश ने हत्या को सड़क हादसे का रूप देने के लिए अपनी सास को अकेला सड़क पर भेजकर साथी से टक्कर कराई