इंदौर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने दिल में साल भर से धंसी तीन सुइयों को जटिल सर्जरी से निकाला ये सुइयां एयरगन जैसी बंदूक से दागी गई थीं और दिल में होने के बावजूद मरीज जीवित रहा मरीज को छाती में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन में दिल में सुइयां मिलीं