इंदौर के खजराना इलाके का 29 वर्षीय अक़ील उर्फ नाइट्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है अक़ील के खिलाफ छेड़छाड़, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास सहित दस गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस ने छह घंटे के तेज़ अभियान के बाद अक़ील को गिरफ्तार किया