एमवाय हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से हुई मौतों के बाद डॉक्टर मनोज जोशी को निलंबित किया गया है. इस मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और सरकार को 15 सितंबर तक रिपोर्ट देने को कहा है. अस्पताल ने पेस्ट कंट्रोल कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. यूनिट इंचार्ज को रोज रिपोर्ट देने को कहा है.