इंदौर की जिला अदालत ने पूर्व एयर होस्टेस को अपनी सास के साथ घरेलू हिंसा न करने का बॉन्ड भरने का आदेश दिया. शिकायत घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत सास ने बहू के खिलाफ दर्ज कराई थी. अदालत ने बहू पर आरोप लगाया कि उसने सास के घर जबरन घुसकर हाथापाई और गाली-गलौज की थी.