तीन दिन बाद इंडिगो के एटीआर विमान के कॉकपिट विंडशील्ड में क्रैक आने की घटना चेन्नई आने वाली फ्लाइट में हुई. तूतीकोरिन से चेन्नई जा रही फ्लाइट में लगभग पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार पायलट को दिखाई दी. पायलट ने संभावित खतरे को देखते हुए तुरंत एटीसी को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी और फ्लाइट सुरक्षित लैंड हुई.