नए FDTL नियमों, इंडिगो की प्लानिंग चूक से 1300 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे देशभर में यात्री संकट गहराया. DGCA और सरकार ने फटकार लगाकर अस्थायी छूट दी और इंडिगो ने 10 फरवरी तक ऑपरेशन सामान्य करने का वादा किया. इंडिगो ने अपनी गलती स्वीकार की, जबकि पायलट यूनियन ने सुरक्षा जोखिम और स्टाफ की कमी को संकट की मुख्य जड़ बताया.