भारतीय नाटककार और रंगमंच निर्देशक रतन थियम का बुधवार तड़के इम्फाल के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया रतन थियम थिएटर ऑफ रूट्स आंदोलन के प्रमुख हस्तियों में से एक थे और भारतीय रंगमंच को समृद्ध किया उन्होंने प्राचीन भारतीय थिएटर को बढ़ावा देने के लिए नाटकों का लेखन और मंचन किया