2022 में भारत में प्रति व्यक्ति अंडे की खपत 4.6 किलोग्राम थी. पाकिस्तान में 2022 में प्रति व्यक्ति अंडे की खपत 3.7 किलोग्राम रही. भारत की अंडे की खपत पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश और श्रीलंका से भी अधिक है. हालांकि, भारत की अंडे की खपत विश्व औसत 10.4 किलोग्राम से काफी कम है.