भारतीय नौसेना ने ग्रीस की नौसेना के साथ द्विपक्षीय युद्धाभ्यास के लिए आईएनएस त्रिकंद को सलामिस खाड़ी भेजा है. तुर्की और ग्रीस नाटो के सदस्य हैं, फिर भी दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और कई तरह के सीमाई विवाद हैं. तुर्की हमेशा से पाकिस्तान का भी समर्थक रहा है और ऑपरेशन सिंदूर में भी उसने खुलकर भारत के दुश्मन की मदद की थी.