विकास यादव को भारतीय नौसेना भवन में काम करते समय जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है. यादव ने एक पाकिस्तानी महिला प्रिया शर्मा से फेसबुक पर दोस्ती कर जासूसी शुरू की. वह ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते पैसे के लालच में ISI के लिए काम करने पर राजी हुआ. यादव की गिरफ्तारी से पहले, उसे क्रिप्टोकरेंसी चैनल से पैसे मिल रहे थे.