फतेहपुर जिले के महिपाल सिंह को 41 साल बाद 1984 की डकैती और हत्या के मामले में दोषमुक्त किया गया 1984 में गया प्रसाद के घर डकैती के दौरान हत्या हुई थी और महिपाल सिंह को फर्जी आरोपों से फंसा दिया गया था कोर्ट ने फर्जी गवाहियों को देख महिपाल सिंह को दोषमुक्त किया, जिससे न्याय प्रणाली की देरी उजागर हुई