ADB ने भारत की FY26 ग्रोथ का अनु,मान बढ़ाकर 7.2% किया, घरेलू खपत और मजबूत तिमाही से अर्थव्यवस्था को तेजी मिली. RBI ने GDP अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया, त्योहार मांग, GST कटौती और निवेश बढ़ने से आर्थिक गति बनी हुई. SBI का हाउसिंग लोन 9 लाख करोड़ के पार, बैंक ने FY26 के लिए कुल ऋण वृद्धि लक्ष्य 14% तक बढ़ाया.