भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स की पहली खेप 21 जुलाई को मिलने वाली है, जो पश्चिमी सीमा पर तैनात किए जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर्स अत्याधुनिक टारगेटिंग, नाइट विज़न नेविगेशन, कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणालियों से लैस हैं. भारतीय वायुसेना के पास पहले से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर्स हैं, जिनकी दो स्क्वॉड्रन पठानकोट और जोरहाट में सक्रिय हैं.