उल्फा (आई) ने म्यांमार में अपने कैंप्स पर भारतीय सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमलों का दावा किया है, जिसे भारतीय अधिकारियों ने पूरी तरह से खारिज किया है. असम का उग्रवादी संगठन उल्फा की स्थापना 1979 में सात युवाओं ने की थी, जिनमें परेश बरुआ और अरविंद राजखोवा प्रमुख संस्थापक थे. उल्फा का मुख्य उद्देश्य असम को भारत से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य बनाना था, जिसमें असम की संसाधनों और पहचान की रक्षा शामिल थी.