भारत ने लंदन सरकार को नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के लिए गारंटी दी है कि उस पर पहले से दर्ज केस ही चलेंगे. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. वह पिछले 8 सालों से विदेश में है. नीरव मोदी ने लंदन कोर्ट में दावा किया था कि भारत भेजे जाने पर उसे कई एजेंसियां पूछताछ कर टॉर्चर करेंगी.