नुब्रा घाटी के सासोमा से डेपसांग मैदान और DBO को जोड़ने वाली नई सड़क नवंबर 2026 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी. नई सड़क से लेह से DBO की दूरी घटकर 243 किलोमीटर रह जाएगी और यात्रा का समय 11-12 घंटे होगा. 130 किलोमीटर लंबी सड़क पर 40 टन भार वहन क्षमता वाले नौ पुल बनाए गए हैं, जिन्हें 70 टन में बढ़ाया जा रहा है.