इसरो 12 जनवरी को PSLV-C62 मिशन के तहत एडवांस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट अन्वेषा को लॉन्च करेगा. PSLV का यह 64वां मिशन है, जिसमें 15 सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जिनमें सबसे खास स्पाई सैटेलाइट है. इस मिशन में भारत के साथ फ्रांस, नेपाल, ब्राजील और ब्रिटेन के आठ विदेशी उपग्रह भी लॉन्च होंगे.