भारत ने बंगाल की खाड़ी में INS Arighaat से K-4 सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. K-4 मिसाइल 3500 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है, जो रणनीतिक बढ़ावा देती है. इस परीक्षण से भारत की समुद्र आधारित परमाणु सुरक्षा और तीनों दिशाओं से जवाब देने की क्षमता मजबूत होती है.