ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से मध्यम दूरी की अग्नि 5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण. अग्नि 5 मिसाइल के गाइडेंस सिस्टम और अंतिम सटीकता सहित सभी तकनीकी मानकों को रक्षा मंत्रालय ने सत्यापित किया. यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मारक क्षमता रखती है और परमाणु तथा पारंपरिक वारहेड ले जा सकती है.