पुतिन की यात्रा दिखाती है कि बदलती दुनिया में भारत–रूस साझेदारी भारत की रणनीतिक ताकत का बड़ा आधार बनी हुई है. रिकॉर्ड व्यापार के बावजूद असंतुलन और प्रतिबंध बताता है कि भारत को नए भुगतान सिस्टम और भरोसेमंद विकल्प चाहिए. भारत की असली मजबूती अब विविध साझेदारियों, घरेलू क्षमता और बदलते हालात में स्मार्ट नेविगेशन से बनेगी.